🤷 Affiliate Marketing क्या होती है ?

क्या एफिलिएट मार्केटिंग से कुछ पैसे बनाए जा सकते है ?

हम कई बार किराना दुकानों में जाते हैं तब दुकान के बाहर किसी वस्तु का चित्र लगा होता हैं। उसपर कोई फेमस एक्टर या तो किसी फेमस दुकान का नाम होता हैं।🏪💃

पोस्टर येसे ही नही चिपकाते है, उसके पीछे का उद्देश्य होता है की,लोग उस पोस्टर को देखे और इस ब्रांड का माल खरीदे।🤔😎

साधारण लोगों को इसका ज्यादा फर्क नहीं पड़ता हैं पर कंपनी को नुकसान भी हो सकता है। जब हम माल खरीदेंगे ही नही तो वह क्या बेचेंगे।😁😲

खरीददारी में किसी भी कम्पनिका ज्यादा से ज्यादा फायदा भी हो सकता है।🤓 यह जो कंपनिका फायदा हो रहा है,वह डायरेक्ट उनके नाम से सलग्न है। जितना ज्यादा नाम, उतना ज्यादा फायदा होगा। 

जैसे बाजार में आज पारलेजी का बिस्कुट सबसे ज्यादा बिकता है। इसका कारण उनकी मार्केटिंग की स्किल्स भी है।🍪🍪🍪

पारले कंपनी ने अपनी कुछ पोजिशन एसी बनाई हैं की,जो भी आदमी आए उसका तो भरोसा सिर्फ पारले पर ही होना चाहिए। 

कंपनी पारलेजी बिस्कुट सबसे ज्यादा बेचती है और बिना किसी फायदा या तोटे के। इसका फायदा यह है की, उन्होंने पारले के नाम से कई सारे प्रोडक्ट अच्छे दामों और महंगे बेचने चालू किए। जो भी प्रॉफिट कमाना हैं वह दूसरे प्रोडक्ट से निकालते है और पारले सिर्फ लोगों के विश्वास के लिए बेचते है।🤷🤔💯

जब पारले को कोई भी एडवरटाइजमेंट करनी होती है,तो दुकानदार फ्री में कर देता है,उसका भी पूरा माल बिक जाता है।😇 तो इससे हमे पता चलता है की,हमे कस्टमर पे ज्यादा से ज्यादा फोकस करना है।💞

कस्टमर को हमारे प्रोडक्ट खरीदवाने के लिए हमारे प्रोडक्ट उसे दिखने भी चाहिए। कहते हैं,जो दिखेगा वही बिकेगा यह ऑनलाइन मार्केट में सबसे बडी टिप है।☺️😲

एफिलिएट मार्केटिंग में भी यही सभी बाते होती है। एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी भी कम्पनिका प्रोडक्ट प्रमोट करते है और उस कम्पनी से कमीशन के जरिए पैसा कमाते है। 🤑

एफिलिएट को हमारी भाषा में पोस्टर ही समझे तो जल्दी समझ आएगा। 😎 कंपनिया अपने सेल्स और मार्केटिंग करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग को बढ़ावा देती है। हम वही पोस्टर हमारे वेबसाइट,ब्लॉग और कई तरह के माध्यमों द्वारा प्रमोट करते है।🤷

एफिलिएट के जरिए हमारे व्यूअर्स उस उनके वेबसाइट अथवा प्रोडक्ट को खरीदने के लिए जाते है।🙄👀

जो भी अपने वेबसाइट से पोस्टर मार्केटिंग करता है, उसे पैसे क्लिक के जरिए मिलते है। ऐसा नही है की क्लिक के जरिए ही मिले,सब लोग अलग–अलग प्रोग्राम में ज्वाइन होते है। 💰💰💰

हम कही बार CPC [cost per click] यह शब्द सुनते है, इसका अर्थ होता है की,हम हर येक क्लिक के लिए कितना पैसा कमा रहे है। 


जिसका भी एफिलिएट प्रोग्राम है वह आपको क्लिक के अनुसार पैसों को देगा। यह रेट हर देश में अलग–अलग नजर आता है।🧐💸

इंडिया के मुकाबले में अमरीका में CPC रेट ज्यादा होता है। कुछ लोग कमीशन लेना ही बहोत पसंद करते हैं।👀🤵

कमीशन में हम अपने वेबसाइट से जीतने प्रोडक्ट को बेचेंगे उतना हमे कमीशन मिलता रहेगा। जैसे अमेजॉन का नाम दुनियाभर में सेलिंग और अच्छे कमीशन के लिए है।🤑

अमेजॉन अपने प्रोडक्ट के कमीशन का चार्ट वेबसाइट पर देता हैं। जिसमे कई प्रोडक्ट पर दस पर्सेंट भी कमीशन होता है। 

जब हम दस पर्सेंट की बात करते है। तब हम सोच सकते है की अमेजॉन एक हजार रुपयों पर हमे सौ रुपए देता है। जैसे हमारे वेबसाइट पर दस हजार लोग आते है,तो उसमे से पांच सौ ने प्रोडक्ट खरीदा तो पचास हजार सिर्फ कमीशन ही हो गया।🤑💯

हमे यह जितना आसान लग रहा है,उतना आसान भी यह नही है। सबसे महत्वपूर्ण यानी, हमारे पास कुछ तो जरिया हो जिससे हम इतनी ज्यादा ट्रैफिक हमारे पास ला सके।🤷

ऑनलाइन पैसे बहोत मिलते है,पर ट्रैफिक ले आना इतनी आसान बात नही है।😁

यहां पर वेंडर्स होते है जो की कम्पनी है और एफिलिएट लगाने वाले होते है। इन दोनो को जोड़ने का काम एफिलिएट नेटवर्क्स करते है। 

एफिलिएट नेटवर्क को कोई भी कंपनी अपने एड देती है और वह एफिलिएट नेटवर्क दूसरे ब्लॉगर और वेबसाइट वालों को देती है। 

देखा जाए तो आज के वक्त में बड़ी–बड़ी कंपनिया खुद से ही एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। उसमे सबसे बड़ी कंपनी अमेजॉन भी आती है।👀🕵️मैने आपको नीचे कई सारे एफिलिएट नेटवर्क बताए है,जैसे 

1) Amazon affiliate

 

2) Bigrock affiliate

 

3) Flipcart affiliate

 

4) commission junction

5) Snapdeal


6) ebay

7) clickbank

8) jV zoo


कुछ कंपनिया बाहर की होने के वजहसे हमे वह कंपनियां पैसे डॉलर्स में ट्रांसफर करती है।🇱🇷

जब हम किसी भी प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहते है,तब हमे कुछ प्रोसेस करनी पड़ती है। जैसे हमारा पता,बैंक अकाउंट इसके साथ हम किस प्लैटफॉर्म या वेबसाइट पर वह प्रमोट करेंगे उसकी जानकारी देनी जरूरी है। इसके बाद वह देखेंगे और आपको अप्रूव कर देंगे।😲💢

लोग अपने–अपने हिसाब से प्रोग्राम को ढूंढते है। सही प्रोग्राम को चुनना भी बहोत बड़ी बात होती है। क्यों की बाद में जाकर कुछ परेशानियां न हो। ☺️🧞‍♀️कई बार हमे कुछ प्रोग्राम पैसे निकालने में बहोत समय भी लगाते है और पैसे भी कम देते है।💸💸💸

आज के वक्त कुछ भी सीखने के लिए यूट्यूब बहोत बड़ा जरिया बन गया है। आप वहां पर जाकर या किसी अनुभवी लोगों से बात करके और जानकारी हासिल कर सकते है।🎥📽️🤓

आशा है आप एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है,यह समझ गए होंगे। आपका इसके संबंधी कोई भी प्रश्न हो तो मुझे पूछ सकते है, तथा दूसरे भी प्रश्न हो तो जरूर बताएं। इसके बारेमे दूसरों को भी बता सकते हे,उनको शेयर करके।💯❣️❣️❣️



Please do not enter any spam link in the comment box !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने