💣 इंस्टाग्राम हैक करने वाली वेबसाइट से सच में इंस्टाग्राम हैक हो सकता है ?

इंस्टाग्राम हैक करने वाली वेबसाइट से सच में इंस्टाग्राम हैक हो सकता है ?

आजकल व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम लोगों की जरूरत ही बन गया है। कुछ भी बाते हो हम व्हाट्सएप पर भेजते है जैसे खाना खाने के लिए बुलावा भी व्हाट्सएप पर ही देते है। जिस तरह से इस सदी में ऑनलाइन एप्स का इस्तेमाल हो रहा है, वैसेही उसके कुछ नुकसान भी है। इंटरनेट की दुनिया पर बाते करना बहोत आसान बात है पर हमारे उन बातों की सुरक्षितता भी रखनी चाहिए। 

सुरक्षितता बहोत महत्वपूर्ण बात है,जो की आज के समय सभी लोगों के मोबाइल फोन के साथ होनी चाहिए। पुरे विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजिन यानी गूगल पर हम सब कुछ सर्च करते है,क्यों की वह सबसे सही इनफॉर्मेशन हमे प्रदान करता है। गूगल आज लोगों के जीवन का भाग बन गया हैं। हर येक जरूरत गूगल ही पूरी कर रहा है। पहले के समय तो बिना मोबाइल के जीवन संभव था पर आज के वक्त यह संभव नही है।

मोबाइल की संख्या में बढ़ती होने के साथ ही ऑनलाइन कई तरह के फ्रॉड भी हो रहे है। ऑनलाइन फ्रॉड में ज्यादातर गूगल और उसके सभी एप्स के द्वारा ही हमे फसाया जाता है। सोशल मीडिया को आजकल हैक भी किया जा रहा है उसमे हम इंस्टाग्राम को ज्यादातर पकड़ सकते है। सबसे ज्यादा किया जानेवाला फ्रॉड डिजिटल वक्त में लिंक्स से ही करते हैं। लोगों को बहोत बार जानना होता है की,इंस्टाग्राम हैक हो सकता हैं की नही ? इसपर मेरा कहना है की, हां इंस्टाग्राम हैक हो सकता है। 

दुनिया में कोई भी नेटवर्क हो वह हैक हो सकता है पर इंस्टाग्राम को हैक करना इतना भी आसान नहीं होता हैं। डिजिटल लिंक गूगल पर एड्स के फॉर्म में भी हो सकते है। हम जब इंस्टाग्राम हैक करने के लिए अलग–अलग एप्स और मेलिसिएस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते है तब हमे ही लेने के देने पड़ते है। 

ज्यादातर इंस्टाग्राम हैक करो एसे कहने वाली ऐप्स फेक ही होती है उससे हम कुछ भी नही कर पाते है। हम जब एप्स को अपने फोन में डाउनलोड करते है तब वह एप हमारे ही पासवर्ड लेती रहती है। लोग फिशिंग के जरिए भी हमे फसा सकते है। इंस्टाग्राम में सभी प्रकार की जानकारी क्रिप्टोग्राफीक फॉर्म में होती है और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन आने की वजह से इंस्टाग्राम को हैक कारण बहोत मुस्कुल है। 

कहते है की,सभी समस्याओं का उपाय हैकर्स के पास होता है, वैसेही वह येक लिंक के जरिए हमारी इनफॉर्मेशन लेते है और इंस्टाग्राम हैक करते है। वह कुछ न कुछ करके इंस्टा का डुप्लीकेट पेज बनाकर आपको भेजेंगे। क्या ऑनलाइन जो वेबसाइट होती है उसके जरिए हम इंस्टाग्राम को हैक कर सकते है ? यह भी बहोत से लोगों का प्रश्न होता है। आपके इस प्रश्न का उत्तर सीधा है,नही। ऑनलाइन कोई भी वेबसाइट एसी उपलब्ध नहीं है जो की,इंस्टाग्राम को हैक कर सके।

साधारणतः हैकिंग के जानकार ही अपने तरीके से इंस्टाग्राम को हैक कर सकते है। हैकिंग करना साधारण लोगों के बस की यह बात नही होती है क्यों की इसमें हमे जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। इंस्टाग्राम हैक होने से बचने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाए और अपना पासवर्ड हमेशा बदलते रहे। 

तो आपको समझ आया होगा की इंस्टाग्राम हैक करने वाले वेबसाइट से इंस्टाग्राम हैक हो सकता है या नहीं। आज के समय साइबर क्राइम में सरकार भी बहोत सजग हो गई है इस कारण सावधान रहे,सतर्क रहे। आपका कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछिए। अच्छा लगा हो तो अपने खुरापाती करने वाले दोस्तों को जरूर भेजे।

Please do not enter any spam link in the comment box !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने