the man who saved hundreds from suicide off Yangtze bridge

आज फिर से येक नये रोचक तथ्यों के साथ सबका स्वागत है। दोस्तो चिन में एक पूल स्तिथ है 

जहाँ पर आनेको आत्महत्याये होती है। लोग आपने जीवन का वहा पर अंत कर देते है। जीवन बहोत खूबसूरत है। बहोत खूब किसीने कहा है कि आछे किरदार किसी अच्छे ही किरदार को निभाने के लिये दिये जाते है।


किसी भी समस्या पर नाराज होना यह तो सोलुशन नही है। जैसे हमारे सामने हजारो समस्याएं आएगी। तब हमें इन सभी मुसीबतो को डट के सामना करना होगा ।

यह तो सभी बताते है कि पर यह जो एक सत्य कहानी है।ना वह तुम्हे बहोत सारि बाते सिखाकर जाएगी। आज हर एक वक्ता आनेको समस्याहोसे जूझ रहा है । सबके पास आपने आप  को खुद से बाते करने का वक्त ही नही है। 

हमे यह ध्यान में रखना चाहिए कि आनेवाली समस्या यह मुजसे बड़ी नही है। या मेरे जिन्दगी से। तोह चीन में एक ऐसा पुल है जहाँ से कूद कर हजारो लोग मरते है। 

और इन सभी लोगों को बचाने वाले एक व्यक्ति की बात कर रहे है । जो कि चेन सी उसका नाम है । उसने अपना सब कुछ लोगो को बचाने के लिए लगा दिया यहा तक वह अपना घर भी आनेको गरीबो को दान किया जैसे कोई भी वहाँ जाकर रह सकता है । 

चेन सभी दुखी और इस जिन्दगी से हारे हुए लोगो को जीने की एक नई दिशा देता है । और उन्हें आपने घर मे सहारा देता है।




आत्महत्या के लिए यांग्त्ज़ी ब्रिज दुनिया का सबसे सक्रिय स्थल है, जो नीचे नदी से 300 फीट ऊपर है। वह अपनी कई छुट्टियां वहा पर ही बिताता है। लोगों को बचाने मैं ।

यह आज के जमाने मे बहोत बड़ी बात हक़ी और हर हमारे किये जाने वाले कर्म का फल हमे जरूर मिलता है। मेंने उसका वीडियो भी दिया है उसे जरूर देखना आपको भी बहोत इन्सपिरेशन मिलेगा। मुझे लगता हैं आप कुछ न कुछ समझ गए होंगे। अगर आपको यह पसंद आया तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं 

तथा आपका कोई ऐसा प्रश्न हो तो वह नीचे लीखिये मैं आपको उसका उत्तर जरूर प्रोवाइड करूँगा। इसको सभी के साथ शेयर भी करे तभी लोग थोड़ा बहुत इसको पढ़ेंगे और समझ पाएंगे।




Please do not enter any spam link in the comment box !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने