अदरक के स्वास्थ्य लाभ और उसके उपयोग क्या है?

अदरक बहोत ही शरीर के लिये स्वस्थ है। अदरक में मौजूद फेनोलिक अपचन और सूजन से राहत दिलाता है। पित्त रोकता है। 


अदरक एक दर्द निवारक दवा है, जो तापमान को कम करती है। अदरक मुंह में लार के उत्पादन को बढ़ाता है। 

इससे घास को निगलने में आसानी होती है।  अदरक पाचक, पौष्टिक और भूख बढ़ाने वाला होता है।  

अदरक का रस और शहद बराबर मात्रा में एक बोतल में भरकर दिन में दो बार लेने से सर्दी, खांसी और गले की खराश ठीक हो जाती है। अदरक और नमक को एक साथ खाने से भूख बढ़ती है और रुचि पैदा होती है।

गला ठीक हो जाता है, अपचन नहीं होता है। खांसी बंद करने के लिए दानेदार चीनी को अले के रस के साथ ग्रहण करें। मुझे लगता हैं आप कुछ न कुछ समझ गए होंगे। अगर आपको यह पसंद आया तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं 

तथा आपका कोई ऐसा प्रश्न हो तो वह नीचे लीखिये मैं आपको उसका उत्तर जरूर प्रोवाइड करूँगा। इसको सभी के साथ शेयर भी करे तभी लोग थोड़ा बहुत इसको पढ़ेंगे और समझ पाएंगे।

Please do not enter any spam link in the comment box !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने