🧒 फ्रीलांसिंग क्या होता है ? क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ?

फ्रीलांसिंग क्या होता है ? क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं?

जैसे 2020–21 में कोरोना का प्रभाव बढ़ने लगा वैसे ही पूरी दुनिया ऑफलाइन से ऑनलाइन आ गई। ऑफलाइन सभी लोगों ने अपने जॉब्स गमाए इस कारण लोग ऑनलाइन आकर पैसा कमाने लगे है। 



💢 फ्रीलांसिंग करने के क्या फायदे है ?

ऑनलाइन बहोत सारी जॉब्स की बढ़ती हुई। ऑनलाइन जॉब करना बहोत ही सटीग है। ना दिन भर घूमना पड़ता है न किसी का प्रेशर होता है। हमे येक प्रकार की आजादी ही मिल जाती है। पर ऐसा ऑनलाइन काम करके हमे पैसे मिल सकते है क्या ? यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है। 

देखा जाए तो में हां ही कहूंगा पर वह हर एक के काम के उपर है। जो जितना ज्यादा रिसर्च करेगा,अपने स्किल्स पर काम करेगा उसे कही भी काम मिल जाता है। लोग पैसों के लालच से आते है और फिर पछताते है क्यों की ऑनलाइन ढेरो घंटे बैठना यह सबके लिए पॉसिबल नही होता है। लोग कुछ दिन में ही परेशान हो जाते है। उनको आउटपुट भी नही मिलता और जितना काम किया है उसका पैसा भी। 


मैने आपको अभी वेबसाइट और अन्य कोईभी प्लेटफार्म के बारेमें बताया। पर जब हम फ्री लांसिंग की सोचते है तब ऐसा नहीं है, वहां हमारे काम और क्लाइंट हर दिन हर काम में बदलते है। उसके हिसाब से हमारी कमाई भी अलग अलग हो जाती है। कुछ क्लाइंट बहोत पैसे देते है और कुछ कम। इन सभी के बारेमे में आज आपको बताने वाला बस आप आगे पढ़ते रहे।

फ्रीलांसिंग किसको कहते है ?

हां, येसे भी हजारों प्रश्न मुझे पूछे जाते है। इससे हमे पता चलता है की,भारत विकसित देश होते हुए भी लोग ऑफलाइन सब बाते करना पसंद करते है चाहे काम हो या बैंक में लाइन लगाने की बात हो। जिस काम को बिना टेंशन के अपने मन में आए तब करते है उसको ही फ्रीलांसिंग कहते है। अमेरिका यह सबसे ज्यादा लिखा हुआ कंटेंट देने वाला देश है। वहां पर लोग कुछ काम न हो तो ऑनलाइन जाकर कुछ फेमस वेबसाइट पर काम करते है। 


इन फ्रीलांसिंग कामों से लोग एकदम निश्चिंत होकर रहते है। हमारे अकॉर्डिंग हम काम करते है इस लिए प्रोडक्टिविटी भी बढ़ने लगती है।

फ्रीलांसिंग कौन कर सकता है ?

फ्रीलांसिंग के लिए ऐसा कोई अलग या नई कैटेगरी नही है। यहां कोई भी काम कर सकता है। चाहे वह 10 वि पास या फेल हो। जिस आदमी के पास प्रैक्टिकल नॉलेज होता है वह कही भी जी सकता है। कितनी भी कठिन समस्या हो वह रास्ता जरूर निकाल लेता है। बहोत से बच्चे कोरोना की वजहसे ही ऑनलाइन कामों के बारेमे जान पाए है। वैसे भी देश की जनता इतनी फास्ट बढ़ रही है की,आगे चल कर सबको जॉब मिलना बहोत ही कठिन समस्या है। 

लोग व्यवसाय को भी ऑनलाइन लेकर आए। ऑनलाइन लेन देन के वजहसे जो फ्रीलांसिंग करते है उनको पैसा कमाने का बहोत अच्छा मौका मिल गया।


फ्रीलांसिंग कैसे करें ?

देखा जाए तो बहुत से लोगों के पास सिर्फ फोन ही उपलब्ध हो पाता है। भारत में जो बहोत गरीब घराने के बच्चे होते है वही बहोत अच्छा कर जाते है। किसी की शुरुवात चंद एखाद मोबाइल से भी होती है। बाद में सबके पास आईफोन वैगेरा होते है। काम करने के लिए हमारे पास बहोत सारे साधन हो यह जरूरी नहीं है। 

जो भी है उसी से काम सुरु करना होता है। कोईभी एंड्रॉइड मोबाइल हो तो आप फ्रीलांसिंग में जा सकतें है लैपटॉप,कंप्यूटर, टैब हो तो बहुत ही बढ़िया होगा। इन सभिके साथ इंटनेट की सुविधा तो सबसे आवश्यक है जिससे आप लोगों के साथ संपर्क कर सकेंगे,उनके साथ लेन देन करेंगे। सोचिए आप के पास सब है टैब वैगेरा पर इंटरनेट ही न हो तो आपका काम रुक जायेगा।

फ्रीलांसिंग में कौन कौन से काम हम कर सकते है ?

मैं इसके बारे में भी आपको सब डिटेल्स में बताऊंगा। मैने कई कामों के बारेमे नीचे बताया है। इन अलग अलग वर्क में आप अपना मन पसंद के भी काम कर सकते है।


जिसको भी लिखना बहोत पसंद है उसके लिए कुछ ऑपर्च्युनिटीस है। वह किसी भी काम को कर सकता है। जैसे,

1)वेब कॉन्टेंट राइटर
2) फिक्शन राइटर
3) इबुक राइटर 
4)ब्लॉग राइटर 
5)आर्टिकल राइटर
6)कोपीराइटर
7)राइटिंग ट्रांसलेटर
8)एडिटर
9)प्रूफ रीडर
10)घोस्ट राइटर
11)प्रेस रिलीज राइटर
12) रेज्यूमे एंड कवर लेटर राइटर
13)लिगल राइटर
14) गेस्ट राइटर
15)टेक्निकल राइटर
16) ट्रांसक्रिप्शन राइटर
17)प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन राइटर
18)एकेडमिक राइटर

इसी तरह से किसी को डेवलपिंग आती है तो वह आगे दिए गए कुछ काम कर सकता है जैसे,

19)सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर
20)बग फिक्सिंग
21)वेब फ्रंट डिजाइनर
22)वर्ड प्रेस एक्सपर्ट
23) प्लगिन डेवलपर
24)ux–ui डेवलपर
25)बैक एंड डेवलपर
26)फ्रंट एंड डेवलपर


इन अलग अलग पार्ट टाइम/फ्रीलांसिंग कामों की तरह जो डिजाइन में माहिर है उनके लिए तो सबसे ज्यादा ऑपर्च्युनिटीज है। जैसे कुछ मैने आगे दिए है।

27)टी शर्ट डिजाइनर
28)इंफोग्राफिक डिजाइनर
29)स्केच आर्टिस्ट
30)वेडिंग एल्बम डिजाइनर
31)CAD डिजाइनर
32)बैनर/एड डिजाइनर
33)कार्टून डिजाइनर
34)वेक्टर डिजाइनर
35)डिजिटल आर्टिस्ट
36)प्रिंट डिजाइनर
37)कांसेप्ट आर्टिस्ट
38) फ्लायर डिजाइनर
39)ऑयल पेंटर

आजकल कोईभी अलग प्रकार की लिरिक्स बहोत फेमस हो रही है,इस कारण ऑडियो पर भी बहोत लोग काम कर रहे है। जिसकी डिमांड ज्यादा हो उसका सप्लाई भी अच्छा होने लगता है। लोग अलग अलग प्रकार के एडिटर पर काम कर रहे है। उसमे आप भी फ्रीलांसिंग कर सकते है जैसे

40)ऑडियो एडिटर
41)वाइस ओवर आर्टिस्ट
42)ऑडियो ट्रांसलेटर
43)म्यूजिक प्रोडक्शन

येसेे कई क्षेत्र है जिसमे हम काम कर सकते है। लोग कंसल्टिंग में भी जा रहे है। चाहे वह कोणसी भी हो एग्जाम से संबंधित ही लोग नही पूछते बल की उनके मानसिक आरोग्य के लिए भी कंसल्टिंग करते है। 


कुछ ही चंद मिनटों में ऑनलाइन हम कंसल्टिंग करते है और उसके हमे कम से कम पचासों या हजार रुपया मिल जाता है। उसके जैसे ही कुछ काम मैने नीचे दिए है।

44)हेल्थ एंड फिटनेस कंसल्टेंट
45)पेरेंटिंग एडवाइजर
46) करियर एडवाइजर
47)फिटनेस एडवाइजर
48)seo कंसल्टेंट
49)लिगल एडवाइजर
50)फाइनेंशियल एडवाइजर
51)मार्केटिंग कंसल्टेंट 
53) इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंट
54)सोशल मीडिया कंसल्टेंट 
55)टेक्नोलॉजी कंसल्टेंट
56)स्ट्रेटजी कंसल्टेंट

इस तरह के कई काम हो सकते है। और भी फ्रीलांसिंग वर्क जैसे डेटा एंट्री,टेक्निकल अकाउंटिंग,टेक्निकल असिस्टेंट,कीवर्ड रिसर्चर,ब्रांडिंग सर्विसेज,कॉन्टेंट मार्केटर,डॉक्यूमेंट क्रिएटर,गेमिंग हेल्प,कंप्यूटर ट्रेनर येसे कई सारी ऑपर्च्युनिटीज फ्रीलांसिंग में होती है।

फ्रीलांसिंग करने के लिए कौन कौन सी वेबसाइट्स है ?

ज्यादातर लोग अपवर्क और फ्रीलांसर पे ही काम करते है। उसके fiver भी है,जहां पर हम फ्रीलांसिंग का काम कर पाते है। वहां पर लोग अपना काम डालते है,तब उसके बाद हम उनसे बात करके वह काम हम सही दाम में कर सकते है। वहां पर बहोत से यूनिटेड स्टेट्स के लोग होने के कारण आपको पैसे ज्यादातर डॉलर में ही मिलते है। हां ये भी सच है की लोग भारतीयों के मुकाबले ज्यादा ही पैसा हमे देते है। 

अभी से फ्रीलांसिंग की शुरुवात कैसे करें ?

यह भी प्रश्न बहोत लोगों के मन में आता है। इसका सरल जवाब में देना चाहूंगा,कि आप मैने उपर दी गई साइट्स पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनाए। इसके कारण लोग आपको देख पाएंगे और आपके बारेमे भी जान पाएंगे। आपने कुछ प्रोजेक्ट किए है तो वहां जाकर आप अपने प्रोजेक्ट भी अपनी प्रोफाइल पर एड कर सकते है। 


इसके बावजूद भी आपको कोई भी समस्या आती है तो मुझे मेल कीजिए तथा यहांपर नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। मैं आपके प्रश्न का जरूर हल करूंगा।

Please do not enter any spam link in the comment box !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने