📱 घर बैठे मोबाइल से बैंक में कैसे खोलें सेविंग्स अकाउंट ?

‌घर बैठे मोबाइल से बैंक में कैसे खोलें सेविंग्स अकाउंट?

मोबाइल आज के समय बड़े बड़े कंप्यूटर से भी ज्यादा काम कर रहा है। भारत में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसके पास मोबाइल न हो। पर तब भी लोग 2 या 4 घंटे बैंकों के सामने लाइन लगाए खड़े रहते है। 


सोचा जाए तो सबको मोबाइल पर यूट्यूब देखना या एंटरटेनमेंट करना इतना ही पता है। बैंक में लोग कोईभी काम हो तो जाके पूरा दिन खराब करते हैं और भी जब एक शब्द में बैंक वाले ना बोले तो फोकट में रोज चक्कर लगाते रहते है। तो आपकी सब यह परेशानी कुछ ही मिनटों में मैं समाप्त कर दूंगा बस आप आंत तक पढ़िए और कमेंट करके आपकी समस्या भी बताए में उसको हल करने की पूरी कोशिश करूंगा। 

ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के फायदे 

मुझे लगता है कि यह तो आपको बताने की भी जरूरत नहीं है। क्यों की यह सबको पता है। 


आप घर से अकाउंट खोलेंगे तो आपका सबसे महत्वपूर्ण समय भी बच जायेगा और पैसा भी। ऑनलाइन लेन देन में आपको कम पैसे देने पड़ेंगे और आपको परेशानी भी नही होंगी। बैंक में जाने के बाद बैंक वाले अक्सर हमको यहां से वहां घुमाते रहते है। इन सभी के साथ वह हमे बैंक के बारेमें भी नही बताते,जैसे एटीएम कार्ड लेने के बाद कुछ बैंकों के बहोत सारे इंटरनल टैक्सेस होते है और इस वजहसे हमारे पैसे हमेशा कटते रहते है। 

ऑनलाइन हमे सब इनफॉर्मेशन और इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं। हमे कभी कबार पता नहीं होता की बैंक में खाता खोलने के लिए कोनसे डॉक्यूमेंट चाहिए इसलिए भी बार बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। लगता है आप सभी ऑफलाइन खुलवाने के तकलीफों से वाकिफ हुए होंगे। 


ऑनलाइन क्या हैं की, आपका डिजिटल अकाउंट बन जाता हैं। इस कारण आप अपने पैसे जल्द से जल्द किसको भी दे सकते हो और ले भी सकते हो। आपके फोन नम्बर पर तभी खुलवाने के बाद से मैसेज आना स्टार्ट हो जाता हैं। इसके बाद का सबसे बड़ा प्रश्न ये हैं की आपको किस बैंक में खाता खुलवाना चाहिए क्यों की आपका जब भी काम हो आपको लाइन लगानी न पड़े तथा कुछ भी चाहिए हो तो वह जल्द से जल्द मिलें। यह भी सब में बताने वाला हूं।

अकाउंट खोलने के लिए क्या चाहिए 🤔 ?

आजकल आधार मोबाइल से लिंक हो गया है। तब से सब ऑनलाइन काम आसान हो गए है। हमे अपने अकाउंट के लिए भी गवर्नमेंट का कोई valid id प्रूफ चाहिए। 


जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइसन कार्ड, पासपोर्ट जैसा कोईभी चलेगा,ऑनलाइन आपकी सही और फोटो भी होना चाहिए। आपके पास ईमेल हो तो अच्छा होगा, नही है तो भी चलेगा। फोटो वैगेरा नही भी हो तो चलेगा क्यों की आपकी kyc ऑनलाइन ही होने वाली है। 

बस इतना ही और आपको अपना पता और कुछ जानकारी फॉर्म पर भरनी होगी। हर येक बैंक के नियम तथा अटी अलग होते है। वह जानकारी भी अलग अलग लेते है। यह हमे बैंक के वेबसाइट या फॉर्म से ही पता चल पाएगा।

‌किस बैक में खाता खोलना सही है 😕?

हम सबको पता है कि इन्डिया में कितने सारे बैंक है। इन सभी के बारेमे हम बात नही करेंगे। आपके आसपास हों और वह ट्रस्टेड बैंक हो जिस कारण हमारा पैसा सही सलामत रह पायेगा। आप आपकी सुविधा से बैंक का चुनाव करें वह बाहर के भी स्टेट में हो और इसके साथ आपके घर के पास भी हो। इस कारण भविष्य में हमें इतनी ज्यादा कुछ समस्या नहीं आएंगी। 


में मानता हूं की बैंक ऑफ इंडिया यह सबसे बेहतरीन है और इसकी तुलना नहीं की जा सकती। बाकी कोनसी सी भी बैंक हो कुछ फर्क नहीं पड़ता। कुछ भी हो जाए तो भी इस बैंक में पैसा सुरक्षित रहता है। आप बैंक के चार्जेस को देखिए जैसे सिंपल sms चार्जेस भी कुछ बैंक 5 से 10 रुपए लेती है। 

आपके लिए सबसे बेहतरीन मैने कुछ बैंक दिए है उनके नाम कुछ इस प्रकार: BOI के साथ HDFC BANK,Kotak BANK,Axis BANK,RBL BANK ,Indusind BANK,ICICI BANK,IDFC BANK ,IPPB BANK,PEYTM PAYMENTS BANK इनमें आजकल IPPB भी बड़ी फेमस हो रही हैं यह एक पोस्ट बैंक है इसके साथ ही यह इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा बनाई गई गई है। वैसे तो यह ऐप सही हैं। 

आप ऑनलाइन इसका अकाउंट खोल सकते है। में जब आपको बता रहां हूं तब सिर्फ PAYTM PAYMENTS BANK की ही KYC ऑनलाइन एविलेबल है। एक एक करके सब बैंक अपनी KYC ONLINE ही करेंगे। में आपको इसमें से महत्वपूर्ण बैंक्स के बारेमें बताऊंगा जिसके कारण आपका काम हो सकें। क्यों की सभी जगह अकाउंट निकाल के कुछ फायदा नहीं हैं। 


जैसे आपने निकाला 5–6 जगह और उसमे से येक भी काम न आ सका तो वह क्या ही काम है। इन्ही सभी कारणों से ऑनलाइन बहोत ही कम बैंक पूरा काम करते है। Sbi का account आप उनके yono sbi के वेबसाइट पर जाकर निकाल सकते है। 
सध्य स्थिति में एसबीआई के ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग बंद है। किसी भी बैंक के अकांउट ओपन करने के लिए आपको उस बैंक के वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा। 

जैसे कुछ बैंक के वेबसाइट पर दिया गया हुआ ऑप्शन नीचे दिए गए इमेजेस में दिख ही रहा होगा। में वहां पर कुछ बैंक के इमेज दूंगा क्यों की सब लोगों के अलग अलग बैंक में अकाउंट खुलवाने का मन होता है इस कारण।

SBI BANK में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?


यहां पर नीचे दिया गया sbi की वेबसाइट है वहां जानें पर आपको डायरेक्ट ऐसे ऑप्शन दिखने लगेंगे। ऑनलाइन एसबी अकाउंट ओपन करेंगे तो आप अपना अकाउंट ओपन कर पाएंगे।



HDFC BANK में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें 


अब HDFC के बारेमे आपको बताता हूं,यह भी उपर जैसा ही है। 
सामान्यतः ऑनलाइन जो भी बैंक है उसके वेबसाइट पर हमे सब कुछ मिल जाता है, अकाउंट ओपनिंग के दूसरी भी कही सुविधाएं जैसे लोन,इंटरेस्ट। कुछ नही आप ब्राउजर पे जाकर HDFC बैंक लिखिए और बाद कुछ ऐसा दिखाई देगा।



वहा सेविंग्स अकाउंट पर क्लिक कीजिए उसके बाद ऐसा सामने आएगा। तब आप ओपन इंस्टेंटली कीजिए और जो भी भरना है वह जगह भरकर अकाउंट तयार हो जाएगा। KYC भी ऑनलाइन होने के कारण बैंक में जानें की आवश्यकता नहीं है।


KOTAK BANK में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?



इसके बाद ऐसा कुछ आएगा इसके नीचे ही अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म दिया गया है।


Axis SBI BANK में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?

Axis bank की वेबसाइट पर आकर डिजिटल सेविंग अकाउंट ऑप्शन कुछ ऐसा दिखता है। उसको दबाने के बाद आप अकाउंट निकाल पाएंगे इन सभी की प्रोसेस येक जैसी ही है आसपास। वेबसाइट पर 


जाओ फॉर्म भरो और अकाउंट निकालो। इसके साथ ही फॉर्म में atm की भी मांग करे दोनो आपका येक साथ आ जायेगा कुछ बैंक में पैन के बिना अकाउंट नही निकलता। आजके जमाने में सही बैंक चुनना सबसे महत्वपूर्ण है क्यों की ऑनलाइन साइबरक्राइम की समस्या बढ़ रही है इसको ध्यान में रखना होगा। 

मजदूर के लिए उसके 50 या 100 रुपए ही उसकी अमानत होती होती है। जैसे बैंक लोगों को चार्जेस के नाम पर लूटे तो फिर पछतावा होता है। बैंक किसी भी प्रकार से आपसे ऑनलाइन कोईभी डॉक्यूमेंट की फोन करके पूछताछ नही करती हैं तथा आपका भी फर्ज बनता है की किसिकोभी पर्सनल जानकारी न दे जिससे आपको पैसों का नुकसान झेलना पड़े। 

Please do not enter any spam link in the comment box !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने